ससुराल आये युवक का फांसी पर लटकता मिला शव

-सीतापुर के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के ततरोई का निवासी था मृतक युवक
-कछौना थाना क्षेत्र के नारायनदेव पुरवा गांव स्थिति ससुराल आया था युवक
-सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के कमलापुर के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

-मृतक के भाई ने पत्नी सहित पांच लोगों पर लगाया हत्या करने का आरोप
-परिजनों के अनुसार मृतक के पास मिले पत्र में पत्नी व साढू को ठहराया है मौत का जिम्मेदार
-ससुराली आये दिन मारने की देते थे धमकी
-सण्डीला पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हरदोई-

सण्डीला इलाके के कमलापुर के पास एक युवक का फांसी पर शव लटकता मिला। परिजनों ने पत्नी सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रभाष कुमार निवासी ततरोई थाना नीमसार सीतापुर ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि सण्डीला इलाके के कमलापुर के पास उंसके भाई अखिलेश का शव फांसी पर लटकते की सूचना मिली थी। जब वह मौके पर पहुचा तो पुलिस शव को नीचे उतारकर उंसके पास एक पत्र मिलने की जानकारी दी जिसमे अखिलेश ने अपनी पत्नी व साढू को मौत का जिम्मेदार बताया था। प्रभास ने मृतक की पत्नी मंजूदेवी, ससुर रामस्वरूप व साली मीरा निवासी नारायनदेव पुरवा, साढू रमेश व साढू की पत्नी शांति निवासी भाऊ खेड़ा थाना कछौना पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश जारी है

Report -Hariamol

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें