उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में करीब पाँच माह पूर्व दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रेहटीमालीपुर गाँव स्थित पोखरे में एक बोरे में एक जला हुआ शव मिला था. जिसकी पहचान उसी गाँव के लच्छीराम मौर्य की पुत्री सोनी मौर्या के रूप में हुई थी. पिता लच्छीराम मौर्य ने खुद ही सोनी मौर्या की लाश की शिनाख्त की थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर सोनी मौर्या के हत्यारे की तलाश करने में लगी थी. लेकिन इस बीच उनके हत्थे सोनी ही चढ़ गयी.
ये है पूरा मामला-
- मामला गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रेहटी मालीपुर गाँव हा है.
- जहाँ करीब पाँच माह पूर्व ग्रामसभा के पोखरे में प्लास्टिक की बोरी में भरकर लाश फेंकी हुई मिली थी.
- जिसकी सूचना को रेहटी मालीपुर गाँव के प्रधान दिनेश मौर्या ने पुलिस को सूचना दी थी.
- इस लाश कि शिनाख्त उसी गाँव के लच्छीराम मौर्या की पुत्री सोनी के रूप में हुई थी.
- लच्छीराम मौर्या ने खुद इस बात की शिनाख्त की थी की ये लाश उनकी बेटी सोनी की है.
- बता दें की इस मामले में लच्छीराम मौर्या ने पुलिस को तहरीर भी दी थी.
- जिसमे लिखा था की ये लाश मेरी बेटी सोनी की है.
- जिसकी उम्र 22 वर्ष है और ये चार- पाँच दिन से लापता थी.
- इस आधार पर पुलिस ने सोनी को मृतक मानकर जाँच प्रारंभ कर दी थी.
- इस दौरान कल पुलिस को सूचना मिली की सोनी का हत्यारा सुल्तानपुर में है.
- जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गाजीपुर पुलिस सुल्तानपुर पहुँची.
- लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो हैरान रह गई.
- क्यों कि सोनी वहां जिंदा मौजूद थी और वो ग्राम उमरी के प्रदीप कुमार के साथ शादी करके रह रही थी.
मामले में पुलिस अधीक्षक का बयान-
- इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 1 जनवरी 2017 को एक लड़की की जली हुई लाश बरामद हुई थी.
- जिसकी शिनाख्त सोनी मौर्या के रूप में हुई थी.
- उसके पिता ने शिनाख्त की थी.
- उसके बाद उस लड़की की हत्या का मुकदमा लिखा गया था और पुलिस छानबीन में लगी हुई थी.
- लेकिन अब इस लड़की की बरामदगी कहीं और से हो गयी है.
- अब सवाल ये उठता है कि जिसकी बॉडी मिली थी वो कौन थी.
- इस आधार पर पुलिस ने दोबारा विवेचना आरंभ कर दी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें