Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: पटरी पर ट्रेन और प्लेटफार्म पर जानलेवा गड्ढा

Deadly pit in railway station platform cause trouble to passengers

Deadly pit in railway station platform cause trouble to passengers

उत्तर प्रदेश अमेठी जिले के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुकून भरे सफर की बजाए दर्द और तकलीफ भरा अनुभव लेकर रेलवे परिसर से बाहर निकलना पड़ रहा है. मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन में ट्रेन में चढ़ने व उतरने वाले यात्री प्लेटफार्म पर संभल कर कदम रख रहे हैं.

असुविधाओं का अड्डा बना अमेठी रेलवे स्टेशन:

कारण है कि अमेठी जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. ऊपर से थोड़ी-थोड़ी दूर पर ठोकर लग कर उन्हें चोट खानी पड़ रही है.

यात्रियों ने बताया कि रेलवे अधिकारियों से मौखिक शिकायत कर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं होती है. यात्रियों ने UttarPradesh.Org के संवाददाता को समस्या बताई तो हमारे संवाददाता ने प्लेटफार्म पर घूम कर गड्ढों के सच्चाई की पड़ताल की.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=pbz4cg7Qpq8&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/Deadly-pit-in-railway-station-platform-cause-trouble-to-passengers.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

प्लेटफार्म नंबर दो पर गड्ढे:

मुसाफिरखाना के प्लेटफार्म नंबर दो पर कई बड़े गड्ढे पाए गए जिन्हें मेंटीनेंस का इंतजार है. प्रतिदिन आने जाने वाले यात्रियों ने बताया कि यहां पर रोजाना कई यात्री गड्ढे में फंसकर घायल हो रहे हैं ।

कष्टदायी है रात का सफर:

एक यात्री ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या रात में होती है. खासतौर पर जब वरुणा एक्सप्रेस लखनऊ से वाराणसी की ओर चलती है.

इस दौरान रात में कई बार यात्री तो चोटिल भी हो गए हैं.

[penci_blockquote style=”style-3″ align=”none” author=””]गौरतलब है कि इस रेलवे स्टेशन से होकर कई ट्रेनें गुजरती है और सैकड़ों यात्री प्रतिदिन यहाँ से ट्रेनों में चढ़ते उतरते है ।[/penci_blockquote]

कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना:

इस प्लेटफार्म पर चलना भी मुश्किल हो गया है. कब नीचे गिर जाएंगे कोई नहीं जानता.

प्लेटफार्म का फर्श (इंटरलाकिंग) धंसता जा रहा है. वहीं जगह- जगह गड्ढे बनते जा रहे हैं.

कभी भी दुर्घटना हो सकती है. बता दें कि महज कुछ ही महीने में बना प्लेटफार्म का इंटरलाकिंग धंसने लगा है.

यात्रियों को संभल कर ट्रेन में चढ़ना पड़ता है और लोगों को सिर्फ सीट की चिंता रहती है. वे नीचे तो देखते नहीं और चोटिल होते रहते है.

किसी से कुछ कहते भी नहीं बनता. आस पास के लोगो ने बताया कि बुजुर्ग, महिला और बच्चे तो यहाँ अक्सर गिरते रहते हैं ।

यात्री सुविधाओं में कटौती करना बड़ी लापरवाही:

युवा समाज सेवी और नेता अतुल सिंह ने बताया कि यात्री टिकट लेकर ट्रेन में सफर करता है. जो यात्री पूरे किराये का भुगतान कर रहा है.

रेलवे को उसे बुनियादी सुविधाएं भी देनी चाहिए, लेकिन मुसाफिरखाना स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में कटौती की जा रही है.

प्लेटफार्म की फर्श जगह जगह से उखड़ने के साथ ही गड्ढे होने लगे हैं. दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में गुजरने वाले गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं.

दर्द दे रहे प्लेटफार्म का मेंटीनेंस न किया जाना जिम्मेदारों की लापरवाही को दर्शाता है।

कुछ बोलने से किया इनकार:

वहीं जब इस मामले को लेकर स्टेशन मास्टर मुसाफिरखाना से बात की गई तो वे इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आये।

Related posts

सदरपुर के बैरागीपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में दो घर जले, पांच हजार की नकदी समेत करीब 70 हजार की संपत्ति चढ़ी आग की भेंट, घर के अन्दर सो रहे तीन मासूम बाल-बाल बचे.

Desk
7 years ago

भाजपा नेता के काफिले पर एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग, 6 घायल!

Divyang Dixit
8 years ago

गाजियाबाद- कारोबारी की गोली मारकर हत्या का मामला

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version