9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि है ! इस मौके पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने शक्ति प्रदर्शन को दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है। बसपा राजधानी लखनऊ में कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में बड़ा जमावड़ा करेगी।
क्या है रैली का पूरा कार्यक्रम ?
- प्रदेश भर से इस रैली में कार्यकर्ताओं को लाने के लिए विशेष रूप से 19 ट्रेनें बुक की गई हैं
- इतना ही नहीं इस रैली में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के लिये कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 210 बसें बुक की गई हैं।
- उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को इसकी तैयारी के लिये पहले ही निर्देश दिए जा चुकें हैं।
- इस रैली में किसी तरह की कमी न हो इसके लिये अलग से रैली कोआर्डिनेटर भी नियुक्त किये गए हैं।
- इस शक्ति प्रदर्शन से मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने विरोधी दलों को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।
- बसपा का यह शक्ति प्रदर्शन दलितों और पिछड़े वोटरों में हो रही सेंध मारी पर लगाम लगाने में उपयोगी साबित होगी।
- मायावती अपने विरोधियों को एक बार फिर से दलितों को अपनी ओर होने का संदेश देना चाहती हैं।
बुंदेलखंड से 2 ट्रेन लाएंगी 40 हजार कार्यकर्ता को :
- मायावती के शक्ति प्रदर्शन में 2 ट्रेनों को बुंदेलखंड से कार्यकर्ताओं को लाने के लिए बुक किया गया है।
यह भी पढ़ें : कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा करेगी अब तक का सबसे बड़ा ‘शक्ति प्रदर्शन’!
- बुंदेलखंड से आने वाली इन दो ट्रेनों में 40 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है।
- आपको बता दें कि बुंदेलखंड पूरी तरह से सूखे और भुखमरी की मार झेल रहा है।
- मायावती इस रैली के जरिए सूखे और भुखमरी की मार झेल लोगों को बसपा से जोड़ने का भी प्रयास करेंगी।
50 हजार कार्यकर्ताओं को पूर्वांचल से लायेंगी 2 ट्रेने :
- बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपनी इस रैली में पूर्वांचल से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा है।
- पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन के कथनानुसार पूर्वांचल से कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 2 ट्रेन दी गई हैं।
यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँगना, सेना और शहीदों का अपमान- अमित शाह
- इन दो ट्रेनों में 50 हजार बसपा कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा गया है।
- पूर्वांचल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
- सरकार बनाने बिगाड़ने की हैसियत रखता है पूर्वांचल।
बसपा का पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर लग रहा पूरा जोर:
- पिछड़ा ,दलित, मुस्लिम और जाट समुदाय का गढ़ है पश्चिमी उत्तर प्रदेश।
- इसीलिये बसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना पूरा जोर लगा रही है।
- इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इस रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए सबसे ज्यादा ट्रेनें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बुक की गई हैं।
- 15 ट्रेनों से 1 लाख 60 हजार कार्यकर्ताओं को लाने की तैयारी है इस रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से।