हरदोई-फाल्ट सही कर रहे लाइन मैन की गिरकर मौत -करेंट लगने से गिरकर मौत की आशंका ।
संडीला इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में करेंट लगने से विद्युत पोल पर फाल्ट सही कर रहे संविदा कर्मी लाइन मैन की मौत हो गयी। मामले में विद्युत विभाग की ओर से कर्मी के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है वही पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक हरदोई के सण्डीला कोतवाली इलाके के आटामऊ निवासी पप्पू पुत्र अजीज औद्योगिक क्षेत्र पावर में सविंदा कर्मी लाइन मैन के रूप में तैनात था। फायर स्टेशन के सामने लाइन में फाल्ट आने पर वह विद्युत पोल पर चढ़कर फाल्ट सही कर रहा था अचानक नीचे गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी घायल पप्पू को लेकर सीएचसी पहुचे जहा डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित किया दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। औद्योगिक क्षेत्र पावर हाउस में तैनात जेई सरोज कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से एक लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता मृतक संविदा कर्मी के परिजनों को दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी की ओर पांच लाख रुपये से मदत दिलवाई जायेगी। लाइनमैन विद्युत पोल से कैसे गिरा इसकी पूरी जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाया पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।