उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा फसल ऋण मोचन योजना के तहत प्रदेश भर में किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में योगी सरकार के कई मंत्रियों ने सोमवार 11 सितम्बर को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किये.
आजमगढ़-
- सूबे के उपमुख्यमंत्री केशाव प्रसाद मौर्य आज आजमगढ़ पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने ITI मैदान में किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र बांटे.
बस्ती-
- स्वास्थ्य राज्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज बस्ती पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने 5 हज़ार किसानों को कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दिया.
- इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में 86 लाख किसानों का 36 हज़ार करोड़ रुपया माफ़ किया गया है.
ये भी पढ़ें : खोखला सरकारी वादा : प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती का सितम
भदोही-
- प्रदेश की अन्य जिलों की तरह भदोही में भी किसानों को कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दिया गया.
- भदोही में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 3554 किसानों ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किये.
- इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पहले चरण में 22 करोड़ 42 लाख का कर्ज माफ किया गया है.
- बता दें कि भदोही में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान पंखों कि कमी के चलते किसान गर्मी से बेहाल दिखे.
- इस दौरान एक किसान की तबियत भी बिगड़ी गई.
बांदा-
- योगी सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह आज बांदा पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में किसानों को प्रमाण पत्र बांटे.
- इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि पहले चरण में 5100 किसानों को लाभ मिला है.
ललितपुर-
- योगी सरकार के मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने आज ललितपुर में किसानों को ऋण मोचन के प्रमाण पत्र दिए.
- इस दौरान 70000 रुपये की कर्ज वाले एक किसान के 125 रु माफ़ हुए.
अम्बेडकरनगर-
- प्रदेश के अन्य जिलों की तरह आंबेडकर नगर के नवीन मंडी सिझौली में भी ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- जहाँ मंत्री एसपी सिंह बघेल ने 5417 किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र बांटा.
ये भी पढ़ें : प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद स्कूल भेजने से डर रहे मां-बाप
शामली-
- शामिली के आदर्शमंडी में आज ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इस कार्यक्रम में मंत्री अनुपमा जैसवाल ने 7454 किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र बांटे.
- इस दौरान कार्यक्रम में सांसद हुकुम सिंह भी मौजूद रहे.
हमीरपुर-
- अन्य जिलों की तरह हमीरपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में भी ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- जहाँ मंत्री मन्नू कोरी किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र बाटें.
- बता दें कि हमीरपुर में प्रथम चरण में किसानों को आज लाभ मिला है.
चन्दौली-
- चंदौली में भी आज ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- मगर यहाँ ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान लापरवाही सामने सामने आई.
- बता दें कि चंदौली में सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू होना था लेकिन, 4 घंटे बाद भी प्रभारी मंत्री जयप्रसाद निषाद कार्यक्रम में नहीं पहुँचे.