मथुरा- 6 दिसंबर को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
मथुरा- 6 दिसंबर को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है वहीं शहर को सुपर जॉन, जॉन एवं सेक्टरों में बांटा गया है शहर को सुपर जॉन, जॉन और सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें पुलिस पीएससी और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम तैनात की गई है. कृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह क्षेत्र के साथ-साथ शहर में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. दरअसल हिंदू महासभा द्वारा 6 दिसंबर को मूल कृष्ण जन्मस्थान (ईदगाह) में हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की थी इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया था और इस प्रकार के आयोजनों को रोकने के लिए मुश्तैद दिखाई दिया इसी को रोकने के लिए शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि 6 दिसंबर को लेकर शहर को सुपर जॉन, जॉन और सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें पुलिस पीएसी के साथ-साथ इंटेलिजेंस की टीमें भी तैनात रहेंगी. इस प्रकार के किसी भी आयोजन को नहीं होने दिया जाएगा जिसके पास पुलिस परमीशन नहीं होगी. जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Report:- Jay