उत्तर प्रदेश के दादरी में हुए अख़लाक़ कांड पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। गौरतलब है कि, मृतक अखलाक और उसके परिवार पर गौहत्या का मामला दर्ज करने की याचिका दायर की गयी थी।
दर्ज होगा केस:
- अख़लाक़ के परिवार पर गौहत्या के तहत मुकदमा दर्ज करने की याचिका दर्ज की गयी थी।
- जिसके जवाब में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।
- अख़लाक़ के परिवार पर गौहत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
- गौरतलब है कि, यह याचिका अख़लाक़ के गांव वालों द्वारा दायर की गयी थी।
मामले में सुनवाई पूरी:
- उत्तर प्रदेश के दादरी में हुए बीफ कांड में अख़लाक़ और उसके परिवार पर गौहत्या के तहत मुकदमा दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है।
- बीफ मामले में कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा।
क्या है पूरा मामला:
- उत्तर प्रदेश के दादरी में आक्रोशित भीड़ द्वारा अख़लाक़ के फ्रिज में गौमांस की बात पर अख़लाक़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी।
- जिसके बाद लैब में मांस के नमूने को भेजा गया तो, रिपोर्ट में मांस को मटन बताया गया था।
- हाल ही में एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि, फ्रिज में मिला मांस गौमांस ही था।
- इसके अलावा मृतक अख़लाक़ की बेटी ने भी गौमांस की बात की पुष्टि की थी।
- जिसके आधार पर मृतक अख़लाक़ और उसके परिवार पर गौहत्या के तहत मुकदमा चलाने की मांग की गयी थी।
पुलिस ने नहीं दर्ज की थी एफआईआर:
- रिपोर्ट में गौमांस की पुष्टि होने के बाद अख़लाक़ के परिवार पर गौहत्या के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाना था।
- जिस पर पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया था।
- जिसके बाद अदालत में अख़लाक़ के परिवार के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की याचिका दायर की गयी थी।
- जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है और कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा।