विश्वविद्यालयों में नियुक्तियो के लिये विभाग को
इकाई मानने को लेकर आशीष पटेल ने साधा निशाना
विश्वविद्यालयों में नियुक्तियो के लिये विभाग को इकाई मानने को लेकर आशीष पटेल ने बीजेपी पर साधा निशाना। जिसमे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह एससी एसटी की हितों की रक्षा के लिये संसद के अधिकार का इस्तेमाल कर SC, ST एक्ट को पुराने स्वरूप में लागू करने का क्रांतिकारी निर्णय लिया। वैसे ही क़दम की ज़रूरत अब विश्वविद्यालयों में नियुक्तियो के लिये विभाग को इकाई मानने के आदेश के मामले में है। विश्वविद्यालय की जगह विभाग को नियुक्तियो हेतु इकाई मानना सदियों से हाशिये पर खड़े दलितों पिछड़ो शोषितों में निराशा फैला रहा है। फ़ैसला आरक्षण के सिद्धांत के ख़िलाफ़ भी है। माननीय प्रधानमंत्री जी को इस मामले में भी संसद के अधिकारों का उपयोग कर न्याय का मार्ग प्रशस्त करना चाहिये।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह एससी एसटी की हितों की रक्षा के लिये संसद के अधिकार का इस्तेमाल कर SC, ST एक्ट को पुराने स्वरूप में लागू करने का क्रांतिकारी निर्णय लिया। वैसे ही क़दम की ज़रूरत अब विश्वविद्यालयों में नियुक्तियो के लिये विभाग को इकाई मानने के आदेश के मामले में है।
— Ashish Patel (@ErAshishSPatel) January 24, 2019
-
फ़ैसला आरक्षण के सिद्धांत के ख़िलाफ़
- पीएम मोदी को संसद के अधिकारों का उपयोग कर न्याय का मार्ग प्रशस्त करना चाहिये।
- विश्वविद्यालयों में नियुक्तियो के लिये विभाग को इकाई मानने के आदेश के बारे में ककरे विचार।
- फ़ैसला आरक्षण के सिद्धांत के ख़िलाफ़
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें