NDA ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि सपा, कांग्रेस और बसपा सहित विभिन्न पार्टियाँ मीरा कुमार का राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन कर रही है. इस दौरान समाजवादी चिंतन सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने अपने बयान में कहा की सभी को रामनाथ कोविंद का समर्थन करना चाहिए इससे यूपी का गौरव और बढ़ेगा. दीपक मिश्र के इस बयान के बाद सपा में दो फाड़ हो गई है.
ये भी पढ़ें :
सपा कर रही है मीरा कुमार का समर्थन-
- समाजवादी चिंतन सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद का समर्थन कर रहे हैं.
- उन्होंने अपने बयान में कहा कि कोविंद के राष्ट्रपति बनने से उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ेगा.
- कोविंद की तारीफ करते हुए दीपक मिश्रा ने ये भी कहा कि सपा बसपा को भी कोविंद का सपोर्ट करना चाहिए.
- बता दें कि सपा बसपा और कांग्रेस राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारये मीरा कुमार का सपोर्ट कर रही है.
- ऐसे में दीपक मिश्रा के इस बयान के बाद सपा में दो फाड़ होती नज़र आ रही है.
- बता दें कि दीपक मिश्रा शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं.
- गौरतलब हो कि सीएम योगी ने भी था की अगर कोविंद देश के राष्ट्रपति बनते हैं तो ये यूपी के लिए गर्व की बात होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें