बीजेपी को हराने के लिए हम गठबंधन के लिए तैयार: शिवपाल सिंह यादव
प्रसपा लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए हम किसी से भी गठबंधन करने को तैयार हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह सपा व बसपा के गठबंधन में शामिल होंगे।
- प्रसपा को उचित सीटें देने पर ही होगा गठबंधन ।
- सपा व बसपा के नेताओं को उनके पास चलकर आना होगा।
- भारतीय जनता पार्टी को हराना उनकी प्राथमिकता।
- जनप्रतिनिधियों को कुछ नहीं समझते अधिकारी।
- प्रसपा को उचित सीटें देने पर ही गठबंधन होगा।
- सपा व बसपा के नेताओं को उनके पास चलकर आना होगा।
भगवान या महापुरुषों को जाति के बंधन में नहीं बांधना चाहिए: शिवपाल सिंह यादव
सहकारी बैंक के अधिवेशन के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में यादव ने कहा कि भगवान या महापुरुषों को जाति के बंधन में नहीं बांधना चाहिए। जो लोग इस तरह के कार्य करते हैं वह उनकी छोटी मानसिकता का प्रतीक है।
जनाधार के अनुरूप उनकी पार्टी को मिले बराबर की सीटें: शिवपाल सिंह यादव
जनाधार का हवाला देकर शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी को बराबर की सीटें दिए जाने की शर्त रख दी। यहां मीडिया से मुखातिब होकर शिवपाल ने कहा कि पांच राज्यों में भाजपा की हार लोगों में पार्टी के प्रति गुस्से का नतीजा है। आरोप लगाया कि सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की और झूठ बोला। कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का यही हाल होगा। शिवपाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव पूरी तरह से हमारे साथ हैं। नौ दिसंबर को लखनऊ में हुई रैली में उनके मुंह से भले ही कुछ निकल गया हो लेकिन उन्होंने पूरी तरह से हमारे कंधे पर हाथ रख दिया है। रैली में उमड़ी भीड़ का हवाला देकर दावा किया कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए मतदान करने वाले मतदाताओं का समर्थन हमारी पार्टी को ही मिलेगा।
- बीजेपी को जनता के साथ वादाखिलाफी की और झूठ बोलना पड़ेगा महंगा।
- नौ दिसंबर को लखनऊ की रैली में उमड़ी भीड़।
बीजेपी सरकार में जनप्रतिनिधियों व जनता को कुछ नहीं समझते अधिकारी
भाजपा सरकार पर नाराजगी जताते हुए यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से सभी विकास कार्य ठप है। इतना ही नहीं इटावा में विकास का पहिया पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। भ्रष्टाचार भी चरम पर है। तहसीलों व थानों में बिना पैसों के कोई काम नहीं हो रहा है और पीड़ितों की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि आज जनप्रतिनिधियों का भी कहीं कोई सम्मान नहीं है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों को कुछ समझते नहीं है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]