इन्वेस्टर्स समिट के लिए 20 फरवरी से ही निवेशकों के आने का क्रम शुरू हो जाएगा।
समिट में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा केंद्र के सभी महत्वपूर्ण मंत्रलयों के मंत्री और उनसे जुड़े शीर्ष अधिकारी आ रहे हैं।
मेजबान होने के नाते मय मुखिया पूरी प्रदेश सरकार तो रहेगी ही।
समिट में आने वाले देश के जाने-माने उद्योगपतियों और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से दोनों सरकारें रूबरू होंगी।
उत्तर प्रदेश की संपन्न सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक और आध्यात्मिक विरासत पर चर्चा होगी।
तथ्यों और तर्को के माध्यम से प्रदेश की खूबियां और निवेश की संभावना के बारे में बताते हुए उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वह उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में सहयोग करें। सरकार उनको सुरक्षा की गारंटी के साथ हर बुनियादी सुविधाएं देंगी।
योगी होंगे अगुआ :
मुख्यमंत्री योगी खुद इस पहल के अगुआ होंगे।
उद्घाटन सत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 फरवरी को सुबह 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंच जाएंगे।
20 फरवरी की रात मुख्यमंत्री आवास पर प्रमुख उद्योगपतियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा।
देश के जाने-माने चंद उद्योगपतियों को इस सत्र में बोलने का मौका मिलेगा।
प्रधानमंत्री संग चाय पर चर्चा के दौरान इनकी संख्या और बढ़ जाएगी।
बाद में मुख्यमंत्री के साथ होने वाले दो घंटे के क्लोज डोर सत्र में इसे और विस्तार मिलेगा।
आने वाले प्रमुख उद्यमी
राजधानी में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में सज्जन जिंदल-प्रबंध निदेशक जेएसडब्लू समूह, संजीव पुरी-सीइओ आइटीसी, जीएम राव-चेयरमैन जीएमआर, सुधीर मेहता-चेयरमैन टोरेंट फार्मा, युसुफ अली-एमडी लुलु समूह, रजनीश मिश्र-चेयरमैन स्टेट बैंक, उदय कोटक-एमडी कोटक बैंक, हेमंत कनोरिया-चेयरमैन एवं एमडी-श्रेयी इंफ्रास्ट्रक्चर, अशोक कजरिया-सीएमडी कजारिया सिरेमिक्स, सज्जन भाजनका-चेयरमैन सेंचुरी प्लाई, पवन मुंजाल-चेयरमैन हीरो मोटोकार्प, शेखर बजाज-चेयरमैन बजाज इलेक्टिकल्स, सुनील भारती मित्तल-चेयरमैन भारती इंटरप्राइजेज, पंकज पटेल-चेयरमैन कैडिला हेल्थ ग्रुप, शिव नाडर-चेयरमैन एचसीएल, अशोक हंिदूुजा-चेयरमैन हंिदूुजा ग्रुप, केवी कामथ-चेयरमैन न्यू डेवलपमेंट बैंक, अनिल अंबानी-चेयरमैन रिलायंस ग्रुप, दिलीप सांघवी-एमडी सन फार्मास्यूटिकल, एन चंद्रशेखरन-चेयरमैन टाटा संस, अजीम प्रेमजी-चेयरमैन विप्रो लिमिटेड, श्याम एस भरतिया-चेयरमैन-जुबिलेंट लाइफ साइंस, अनिल राय-चेयरमैन हैवल्स ग्रुप, बाबा कल्यानी-चेयरमैन भारत फोर्ज, चंदा कोचर-एमडी आइसीआइसी बैंक, हर्षवर्धन नियोतिया-पूर्व अध्यक्ष फिक्की, किरन मजूमदार- चेयरमैन बायोकान और एसएन सुब्रह्मण्यम-एमडी एल एंड टी आदि।