एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री
2014 लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पर दर्ज हुआ था मुकदमा
सुल्तानपुर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सुल्तानपुर जिले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। जज पीके जयंत ने अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर स्वेच्छा से हाजिर होने की दशा में दोनों मुकदमे में कोर्ट कस्टडी में लेने का आदेश दिया। कोर्ट ने उनकी तरफ से दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई की। दोनों मामलों में कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी। गौरीगंज थाने से जुड़े मुकदमे में केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय हुआ। साक्ष्य के बिंदु पर तीन नवम्बर को मामले की सुनवाई होगी। वहीं मुसाफिरखाना थाने से जुड़े केस में केस वापसी/उन्मोचन अर्जी पर भी तीन नवम्बर को सुनवाई होगी। बता दें, 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन समेत अन्य आरोपों में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अमेठी में केस दर्ज हुआ था। एमपी-एमएलए कोर्ट के जज पीके जयंत ने सभी को तलब किया है। वहीं, आज अरविंद केजरीवाल अयोध्या में सरयू आरती में भी शामिल होंगे। इसके बाद मंगलवार को केजरीवाल रामलला और हनुमानगढ़ी के भी दर्शन करेंगे।
Report – Gyanendra