आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर विवादित टिप्पणी करते हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन केजरीवाल पीएम को कथित रूप से हिटलर तक कह दिया। दिल्ली सीएम ने पहले अपने ट्वीटर हैंडल पर गणतंत्र दिवस की बधाई दी। फिर पीएम पर हमला करने से नहीं चुकें।
बधाई के साथ ही पीएम पर हमला
- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर पर पहले देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
- इसके बाद तुरंत लिखा कि इस गणतंत्र को हिटलरशाही ताकतों से बचाना होगा।
- केजरीवाल का इशारा पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ था,
- वहीं केजरीवाल ने अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिख कई आरोप लगाए।
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ। हिट्लर शाही ताक़तों से इस गणतंत्र को बचाना होगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
केंद्र ने दिल्ली की फीडबैक यूनिट पर डलवाया छापा
- केजरीवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले सीबीआई ने दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट पर छापेमारी की।
- केजरीवाल ने लिखा कि कल मोदीजी ने सीबीआई भेजकर दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट की सारी फाइल जब्त कर ली हैं।
- बता दें कि दिल्ली सरकार ने अपने अधिकारियों और विभागों की जानकारियां जुटाने के लिए फीडबैक यूनिट का गठन किया है।
गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले, कल मोदी जी ने CBI भेज कर दिल्ली सरकार के फ़ीड्बैक यूनिट की सारी फ़ाइल ज़ब्त कर लीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें