भारतीय रेलवे में ट्रेनों के अंदर (railway passengers) पेंट्रीकार से यात्रियों को परोसे जा रहे घटिया खाने की लगातार शिकायतों के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। रेलवे की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति ने यात्रियों को दिए जाने वाले खाने की जांच करने की मांग की है।
महिलाओं का आजादी की लड़ाई में योगदान!
- कैग की ओर से जारी रिपोर्ट में रेलवे के खाने की खराब गुणवत्ता पर उठे सवालों के बाद यह मांग उठी है।
- पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक डीआरएम आलोक सिंह की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय सभागार में हुई।
- इसमें गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, लखनऊ के सांसद प्रतिनिधियों ने यात्रियों की परेशानियों को रेल अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
तस्वीरें: सावन हरियाली तीज की प्रदेश भर में धूम!
पूर्वा एक्सप्रेस में खाने में छिपकली मिली
- समिति के सदस्य राधेश्याम सिंह ने कहा कि प्लेटफार्म पर जनता खाना जैसे पूड़ी सब्जी व रोटी सब्जी भी बेची जाए।
- वहीं डीआरएम आलोक सिंह ने पेंट्रीकार व खानपान स्टॉलों पर नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
- बैठक में इंडियन असोसिएशन आफ हैन्डिकैप्ड से मृदु. आर गोयल, रामकेवल, उमेश कुमार मिश्रा, कृष्ण गोपाल शुक्ल मौजूद थे।
तारीख ख़त्म लेकिन प्रशासन को नहीं मिले भू-माफिया!
- जबकि बैठक में डीआरएम आलोक सिंह समेत सीनियर डीसीएम स्वदेश कुमार सिंह, सीएमएस डॉ़ कुमार उमेश, सीनियर डीओएम अनिल कुमार, व अजय सिन्हा मौजूद रहे।
- प्रतिनिधि फरीद एजाज अंसारी ने कहा कि जनरल यात्रियों के लिए शौचालय बनाए जाएं।
- प्रतिनिधि पीके मल्ल ने कहा कि जेटीबीएस से टिकट बनाने वाले यात्रियों से अधिक वसूली की जा रही है, दलालों पर लगाम लगे।
केंद्र सरकार में शिफ्ट हो सकते हैं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या!
- गौरतलब है कि इतनी सख्ती के बाद भी ट्रेनों में परोसे जा रहे घटिया खाने पर लगाम नहीं लग पा रही है।
- मंगलवार की रात चंदौली जिले में पूर्वा एक्सप्रेस में खाने में छिपकली मिली।
- वहीं इससे पहले (railway passengers) घटिया खाने की रियलिटी चेक करने गए एक पत्रकार से चारबाग रेलवे स्टेशन पर अभद्रता और मारपीट की गई।