पीएम नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले से देश भर में लोग बैंको और एटीएम के बाहर लाइन में लगे नजर आ रहे है। विपक्षी दल के नेता भी लगातार पीएम नरेन्द्र मोदी के फैसले को लेकर उनपर ज़ुबानी तीर छोड़ रहे है। हालांकि इस फैसले में कई ऐसे भी लोग है जो इसका समर्थन कर रहे है। अब इसी सूची में समाजवादी पार्टी की सरकार के कैबिनेट मंत्री और कुंडा से विधायक राजा भैया का नाम भी शामिल हो गया है।
ऐतिहासिक है सरकार का यह फैसला :
- पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का जनता पूरा समर्थन कर रही है।
- अब सपा के कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया भी पीएम के समर्थन में आ गए है।
- आज राजा भैया भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकार महासंघ के सम्मलेन में शामिल होने पहुंचे हुए थे।
यह भी पढ़े : ये लोग सत्ता में बैठकर ‘भांडगिरी’ कर रहे हैं- नरेश अग्रवाल
- इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को अपना समर्थन देते हुए इसे ऐतिहासिक फैसला बताया।
- उन्होंने कहा कि सरकार का काले धन पर पूरी तरह अंकुश लगाने का यह फैसला बिलकुल सही था।
- मगर यदि सरकार इसकी पूरी तैयारी कर इस फैसले को लागू करती तो आम जनता को समस्या न हो रही होती।
यह भी पढ़े : किसानों की कर्जमाफी को लेकर दिल्ली में RLD का प्रदर्शन!