मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की तीखी आलोचना की। सीएम अखिलेश आज जौनपुर में अपनी सरकार के ऊर्जा मंत्री शैलेंद्र यादव ‘ललई’ के पुत्र के बहू भोज कार्यक्रम में पधारे थें। मंत्री के घर हुए इस कार्यक्रम में शाहगंज के पक्खनपुर में अखिलेश ने केन्द्र के इस फैसले पर नाराजगी जताई। इस गैर-राजनितिक कार्यक्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध किया।
- अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र सराकर का यह फैसला हर वर्ग के लिए कष्टदायी है।
- मोदी सरकार के इस फैसले का असर समाज के हर वर्ग पर पड़ है।
- बुजुर्ग, बच्चे, अमीर-गरीब, महिला, छात्र, किसान और मजदूर कोई भी इससे अछूता नहीं है।
- देश के किसानों पर इस फैसले की सबसे अधिक मार पड़ी है।
- अखिलेश ने कहा कि नोट बंदी के कारण समाज का हर वर्ग परेशान है।
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बच्चों को भी नहीं छोड़ा।
- उनके फैसले के बाद बच्चों के गुल्लक भी खाली करा दिये गए।
भ्रष्टाचार रोकने के सरकार के दावे झूठेः
- सीएम अखिलेश ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के सराकर के सारे दावे झूठे हैं।
- उन्होंने कहा कि नई नोट आते ही फिर से जाली नोटों का बाजार गर्म हो गया है।
- केन्द्र सरकार ने बिना किसी तैयारी के नोटबंदी का फैसला लिया है।
- जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें