प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर लगातार विपक्षी दल इनके ऊपर जबानी हमले कर रहे है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी देश भर में सभाएं कर पीएम के फैसले का विरोध कर रहे है। बीते दिन उन्होंने मेरठ में रैली की थी और अब नोटबंदी के बड़े घोटाले के खुलासे के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को चुना है।
विधानसभा चुनावों पर है नजर :
- आप प्रमुख पीएम मोदी के बड़े नोटों को बंद करने के फैसले के खिलाफ देश भर में रैलियाँ कर रहे है।
- इसी क्रम में वे उत्तर प्रदेश के बनारस में 7 दिसंबर और लखनऊ में रैलियाँ करने की तैयारी में है।
- इन रैलियों में वे खुलकर पीएम मोदी के फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
- 18 दिसंबर को अरविन्द केजरीवाल की रैली लखनऊ के रौफ-ए-क्लब मैदान में होने वाली है।
यह भी पढ़े : सपा सुप्रीमो के संसदीय क्षेत्र से पीएम मोदी के समर्थन में उठी आवाज!
- अरविन्द केजरीवाल के अनुसार नोटबंदी के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा बड़ा घोटाला किया गया है।
- सरकार के इस फैसले से देश का किसान, आम आदमी सहित सभी वर्ग के लोग बर्बाद हो गया है।
- केंद्र सरकार को अपने इस फैसले को लागू करने के पहले संसद में चर्चा करनी चाहिए थी।
- इसके बाद ही यह आदेश पूरे देश में लागू करना चाहिए था।
यह भी पढ़े : वीडियो: पार्टी के कार्यक्रम में टूटा केशव प्रसाद मौर्या का मंच!