पीएम नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से काला धन रखने वाले सभी लोग सकते में आ गए है। हर कोई अपने पास रखे काले धन को मुंह माँगी कीमत पर सफ़ेद करना चाहता है। इसके लिए उन्होंने इधर-उधर हाथ पाँव मारते हुए सभी कोशिश करनी शुरू कर दी है। काले धन को सफ़ेद करने में इन लोगो की मदद बैंक के कुछ कर्मचारी भी कर रहे है। कुछ ऐसा ही नजारा बीते दिन लखनऊ में देखने को मिला।
सोने की सिल्ली से करते थे ब्लैक को वाईट :
- पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही लगातार आयकर विभाग द्वारा देश भर में छापेमारी की जा रही है।
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में AXIS BANK के 2 कर्मचारियों को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार किया है।
- इन दोनों पर ही 40 करोड़ की ब्लैक मनी को वाईट करने का आरोप है।
- काले पैसे पर एक ज्वेलर्स ने काफी ज्यादा दाम पर सोना बेचा था।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री अखिलेश शादी अनुदान योजना का करेंगे लोकार्पण!
- उसने अपने काले पैसे को सफ़ेद करने के लिए इन दोनों मेनेजर से बात की थी।
- इसके बदले में आरोपियों ने बदले में एक सोने की सिल्ली मांगी थी जो टीम ने बरामद कर ली है।
- इन लोगो के गिरफ्तारी से उम्मीद है कि जल्द ही और बड़े चेहरे बेनकाब होंगे।
यह भी पढ़े : SSP मंजिल ने जांबाज दारोगा और दो सिपाहियों को किया पुरस्कृत!