प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से सभी लोग बैंको और एटीएम के बाहर लाइनों में लगे देखे जा सकते है। नोटबंदी का सभी तरह के व्यवसायों पर भी काफी बड़ा असर देखा जा रहा है। इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में भी अनाज मंडी में भी व्यवसाइयों का इस समय बहुत बुरा हाल हो रखा है।

महंगे हुए सभी तरह के अनाज :

  • नोटबंदी के बाद पूरे देश भर के सभी तरह के व्यवसायो पर इसका ख़ासा असर पड़ा है।
  • वाराणसी का सबसे पुराना अनाज बाजार चेतनगंज में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है।
  • इसका कारण है कि नोटबंदी की वजह से सभी तरह के अनाज और दलहन बहुत महंगे हो गए है।
  • वाराणसी में नोटबंदी के पहले तक चीनी 3800 रूपये/क्विंटल थी जो अब 4100 रूपये/क्विंटल हो गयी है।

यह भी पढ़े : सुरेश प्रभु लखनऊ को देंगे ‘टर्मिनल विस्तार’ समेत कई योजनाओं का तोहफा!

  • साथ ही बाजार में बासमती चावल 6200 रूपये/क्विंटल से 7500 हो गया है।
  • इसके अलावा दाल, गेंहू और सभी तरह के अनाजो में भारी मात्रा में बढ़ोत्तरी हुई है।
  • अब सरकार द्वारा नोटों को तेजी से बैंको में भेजा जाने लगा है।
  • उम्मीद है कि जल्द ही अनाज सहित सभी चीजो के दाम जल्द वापस जमीन पर आ जाएँगे।

यह भी पढ़े : ‘विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस’ पर सीएम अखिलेश बांटेंगे लैपटॉप!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें