बीते दिन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए बाराबंकी गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को अपना खुलकर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बीमारी का इलाज करने के लिए कई प्रयोग किये जाते है, यह बिलकुल वैसा ही है। इसके अलावा उन्होंने सपा के कद्दावर नेता आजम खां द्वारा उनकी शिकायत राष्ट्रपति से किये जाने पर भी अपना पक्ष रखा।
आजम खां है अपने आप में बड़े नेता :
- राज्यपाल राम नाईक ने नोटबंदी की तुलना कैंसर से करते हुए इसे देश के लिए सही बताया।
- उन्होंने कहा कि जिस तरह कैंसर के इलाज के पहले जो प्रक्रिया होती है, वह बहुत पीड़ादायक होती है।
- उसी प्रकार नोटबंदी के फैसले से शुरुआत में समस्या होगी मगर बाद में वह सबके फायदे में होगा।
- हालांकि देश की जनता को इससे समस्या हो रही है लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी की मुरादाबाद रैली में उमड़ेगा जनसैलाब!
- हम सभी को अपनी भारत सरकार का साथ देना चाहिए कि उन्होंने ऐसा साहसिक फैसला लिया।
- इसके अलावा उन्होंने आजम खां पर भी बड़ा बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि आजम खां उत्तर प्रदेश के बहुत बड़े नेता है।
- उन्होंने राष्ट्रपति जी से शिकायत की है तो अब वह ही इसका संज्ञान लेंगे।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी की मुरादाबाद रैली बदलेगी यूपी में ‘चुनावी समीकरण’?