सीएचसी टोडरपुर में भ्रस्टाचार के विरोध में आशा बहुओं का प्रदर्शन
हरदोई-
सीएचसी टोडरपुर में भ्रस्टाचार के विरोध में आशा बहुओं का प्रदर्शन
-कलेक्ट्रेट में आशा बहुओं ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र दिया
-सीएचसी टोडरपुर में तैनात बीपीएम व आशा संगिनी पर आरोप
-आशा बहुओं ने लगाया आरोप कोविद में मिली धनराशि में काट लिए 4 हजार रुपये
-आशा बहुओ का आरोप हर काम के लिए ली जाती है धनराशि
-धनराधि न देने और शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया
-विकासखंड टोडरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है आशा बहुएं
-सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा सीएमओ करेंगे इस पूरे प्रकरण की जांच दोषियों पर करेंगे विधिक कार्यवाही
Report:- Manoj
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें