Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गाजीपुर में 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 4 सितंबर को प्रदर्शन

demonstration-on-sept-4-in-support-of-18-point-demands-in-ghazipur

गाजीपुर में 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 4 सितंबर को प्रदर्शन

गाजीपुर

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गाजीपुर में ​​​​​​​कार्यसमिति की बैठक हुई। - Dainik Bhaskar

गाजीपुर में 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 4 सितंबर को प्रदर्शन

गाजीपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 4 सितंबर को 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यसमिति की बैठक हुई।

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन विद्यालयों में 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन दी जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलैस चिकित्सा, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति की जाए। एक ही पद पर लगातार 22 साल की सेवा पूरी करने पर प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा अध्यापक के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहा है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि ब्लॉक के प्रत्येक विद्यालय से अधिक से अधिक संख्या में अध्यापक धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें।

बैठक में पंकज सिंह, शिवकुमार राम, विश्वनाथ प्रताप सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय, महेंद्र प्रताप यादव, चन्द्रशेखर सिंह यादव, सन्तोष यादव, रामनारायण सिंह यादव, अवधेश नारायण सिंह यादव, आत्मप्रकाश, घनश्याम प्रसाद, महेंद्र प्रताप सिंह यादव, अजय यादव, आदि मौजूद रहे।

मांगें

  • पुरानी पेंशन बहाली
  • 10 लाख का सामूहिक बीमा
  • राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश
  • विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति
  • सभी शिक्षकों को प्रोन्नति वेतनमान

प्रदर्शन की रूपरेखा

  • 4 सितंबर को प्रातः 11 बजे से जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
  • धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Related posts

मेरठ की समिति बैठक में लिया गया फ़ैसला

UP ORG Desk
6 years ago

वीडियो: गुस्साए कांग्रेसियों ने फूंका सीएम का पुतला!

Mohammad Zahid
7 years ago

नाबालिग से दुष्कर्म का मामला:मुखबिर की सूचना पर हुई आरोपित की गिरफ्तारी,इस जिले का निवासी है आरोपी युवक ।

Desk
3 years ago
Exit mobile version