डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इन्सेफलाइटिस के रोगियों की संख्या में इजाफे को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉक्टर्स को विशेष प्रशिक्षण देने की तैयारी कर ली है। डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इन्सेफलाइटिस के साथ ही स्क्रब टाइफस के रोगियों के सुचारु उपचार के लिए एक साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के 50 जनपदों के जिला अस्पतालों के चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरान्त ये चिकित्सक अपने-अपने जनपदों में इन बीमारियों से पीड़ित रोगियों का बेहतर ढंग से इलाज कर सकेंगे।
ये भी पढ़े : अखिलेश ने खोला मुलायम सिंह को लेकर एक ‘बड़ा’ राज!
पहली बार दिया जा रहा ऐसा प्रशिक्षण
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सचिव वी हेकाली झिमोमी ने यह जानकारी दी।
- प्रदेश में इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
- प्रशिक्षित चिकित्सक डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इन्सेफलाइटिस एवं स्क्रब टाइफस आदि का अच्छी तरह से उपचार सुनिश्चित कर सकेंगें।
- उन्होंने बताया कि सरकार ऐसे रोगों के नियंत्रण के लिए पूरी तरह संवेदनशील है।
- और उपचार हेतु रोगियों को सभी सुविधाएं सुलभ कराने के लिए कृत संकल्पित है।
- सचिव ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन उप्र सरकार, भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है।
- उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के उपरान्त जनपद स्तर पर भी इस प्रकार के प्रशिक्षणों का आयोजन जल्द ही किया जाएंगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ कल्पना ने इन संक्रामक रोगे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। - उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने डेंगू की रोकथाम के संबंध में अच्छी पहल की है।
- लेकिन इस पहल में आम जनता का सहयोग भी बेहद जरुरी है।
- किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाना के लिए सभी का सहयोग चाहिए।
- बारिश के मौसम में इन बीमारियों के फैलने का खतरा ज्यादा होता है।
- ऐसे में सभी लोग सफाई रखे कही भी गन्दा पानी न जमा होने दें।
ये भी पढ़े : राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी लखनऊ टीम!