उत्तर प्रदेश में मानसून के पहुँचते ही डेंगू(dengue) समेत कई संक्रामक बीमारियों ने अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए हैं, इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को डेंगू से इस साल की पहली मौत हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा CMO पर कार्रवाई के आदेश की बात कही गयी थी, जिन्होंने अपने क्षेत्र में लार्वा मिलने की सूचना नहीं दी थी।
CO ऐशबाग को CMO का नोटिस(dengue):
- यूपी में मानसून की शुरुआत के साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो गया है।
- बुधवार को पहली मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की जानकारी न देने पर कार्रवाई की बात कही थी।
- इसी क्रम में शुक्रवार को लखनऊ CMO की ओर से CO ऐशबाग को नोटिस जारी की गयी है।
राजधानी में डेंगू के 20 नए मरीज, कुल मौतें 3(dengue):
- लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
- राजधानी में अब तक करीब तीन दर्जन लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।
- वहीँ डेंगू से होने वाली मौतों में भी इजाफा हो गया है,
- अकेले राजधानी में 3 लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं।
- इन 3 मरीजों में 2 की मौत निजी अस्पताल में जबकि 1 की मौत सरकारी अस्पताल में हुई है।
चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू के भी मरीजों की संख्या में इजाफा(dengue):
- राजधानी लखनऊ में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया और स्वाइन के फ्लू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
- लखनऊ में चिकनगुनिया के जहाँ करीब 50 नए मरीज मिले हैं।
- वहीँ स्वाइन फ्लू से अब तक कुल 2 जानें जा चुकी हैं।
पिछले साल 300 पार हुआ था मौत का आंकड़ा(Dengue)(dengue):
- राजधानी लखनऊ में डेंगू से पहली मौत हो गयी है।
- जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही उजागर हो चुकी है।
- गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में पिछले साल करीब 300 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
- इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में करीब 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के दावे हुए फेल(Dengue)(dengue):
- दक्षिणी पश्चिमी मानसून के साथ ही डेंगू भी उत्तर प्रदेश पहुँच चुका है।
- अकेले राजधानी लखनऊ में करीब 40 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
- जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं।
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से निपटने के लिए तैयार होने की बात कही गयी थी।
पूरे शहर में कूड़े का अम्बार(Dengue):
- राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में डेंगू ने अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए हैं।
- वहीँ मामले में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम दोनों ही पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं।
- बात अकेले राजधानी लखनऊ की करें तो शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों के पनपने के लिए अनुकूल हैं।
- इसके बावजूद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग बहाने बनाने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: CM योगी ने दी 91 जरुरतमंदों को 1,24,76,000 की आर्थिक मदद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#3 dead
#cabinet health minister siddharth
#cabinet health minister siddharth address press over dengue threat
#dengue epidemic 20 new patient
#dengue epidemic 20 new patient found along with chikanguniya 50 new patient
#dengue epidemic in lucknow
#dengue threat press conference
#dengue threat press conference chaired by siddharthnath singh
#lucknow
#lucknow along with monsoon
#Monsoon
#one patient dead in hospital
#one patient dead in hospital due to dengue disease in lucknow
#उत्तर प्रदेश
#चिकनगुनिया
#चिकनगुनिया के 50 नए मरीज
#डेंगू
#डेंगू से पहली मौत
#नगर निगम
#योगी सरकार
#राजधानी में डेंगू के 40
#राजधानी लखनऊ
#राजधानी लखनऊ में डेंगू से पहली मौत
#सिद्धार्थनाथ सिंह
#स्वाइन फ्लू
#स्वास्थ्य विभाग
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार