कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने का जिम्मा संभालने वाला पुलिस विभाग मच्छरों के प्रति बेपरवाह है। राजधानी में पुलिस मुखिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुख्य कार्यालय व कैंप कार्यालय में डेंगू के मच्छर पनपने की स्थिति मिली है। उनके कार्यालयों में डेंगू के लार्वा फल फूल रहे हैं। ऐसे में साफ-सफाई के प्रति उनकी लापरवाही साफ उजागर हो रही है। यही नहीं, शहर में कोतवालियों का भी अलबत्ता यही हाल है जहां मच्छरों के पनपने के इंतजाम हैं।
ये भी पढ़ें : राजधानी में डेंगू के तीन नये मरीज मिले !
पुलिस विभाग ने नहीं लिया सबक
- यह स्थिति तब है जब बीते वर्ष बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी डेंगू व स्वाइन लू की चपेट में आए थे।
- दो सब इंस्पेक्टरों को डेंगू ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था।
- एसओ, विभूति खंड सत्येन्द्र राय भी डेंगू की चपेट में आने से अस्पताल पहुंच गए थे।
- बावजूद इसके पुलिस विभाग ने सबक नहीं लिया।
- एसएसपी के कैंप कार्यालय पर भी डेंगू के मच्छर पैदा होने की स्थिति पायी गई।
- दिलचस्प यह कि बीते बुधवार को एसएसपी कार्यालय में भी यही स्थिति मिली थी।
- लिहाजा उन्हें नोटिस जारी की गई थी।
- इसके अतिरिक्त कैसरबाग व महानगर कोतवाली में भी बीमारी फैलने के इंतजाम मिले।
- इस पर उन्हें 24 घंटे के अंदर मच्छर जनित स्थिति को समाप्त करने को कहा गया।
- मुख्य चिकित्साधिकारी, मलेरिया अधिकारी व सहायक मलेरिया अधिकारियों ने निरीक्षण किया
- इस दौरान 19 स्थानों पर मच्छर जनित स्थितियां पायी गई।
- सभी कार्यालयाध्यक्षों व स्वामियों को नोटिस जारी की गई और उन्हें 24 घंटें के अंदर भौतिक रसायन, जैविक व अन्य किसी माध्यम से मच्छर जनित स्थितियों को खत्म करने को कहा गया।
इन्हें जारी हुई नोटिस
- नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिल्वर जुबिली, कैप कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।
- कोतवाली महानगर, कोतवाली कैसरबाग, उ.प्र. बीज निगम, कार्यालब बेसिक शिक्षा अधिकारी।
- शिक्षा भवन, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक प्रबंधक लेखराज बिल्डर्स इंदिरा नगर।
- पोस्ट ऑफिस न्यू हैदराबाद, संयुक्त निदेशक कार्यालय, लेखाधिकारी कार्यालय।
- सहायक निदेशक, मंडलीय बेसिक लखनऊ, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय।
- निर्माणाधीन होटल सेक्टर-15 इंदिरा नगर, मुंशीपुलिया पुलिस चौकी इंदिरानगर।
- गोविंद बजीरपुर गांव फैजाबाद रोड चिनहट, श्रीपाल बजीरपुर गांव फैजाबाद रोड चिनहट।
- मोहन ए 111 /4 इंदिरा नगर को नोटिस जारी की गई।
- और उन्हें मच्छर को पनपने से रोकने के इंतजाम करने को कहा गया।
डीजी, हेल्थ ने दिखायी हरी झंडी
- सघन वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के दूसरे चक्र के चौथे के दिन ये कार्यवाही हुई।
- गुरुवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. पद्माकर सिंह ने इंदिरानगर ए ब्लॉक स्थित लेखराज मार्केट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था ।
- साथ ही एंटी लार्वा स्पे्र टीमों ने चार वार्डों के 50 मोहल्ले में लार्वारोधी रसायन का छिडक़ाव किया। ये भी पढ़ें : बच्चों में बुजुर्गों वाली हो रही ये बीमारी