स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कवायदों के बाद भी राजभवन व दूसरी वीआईपी कॉलोनी में सुधार नहीं आया।जब स्वास्थ्य विभाग की टीम दोबारा राजभवन में जांच करने पहुंची तो जगह-जगह पानी भरा मिला। उसमें लार्वा भी मिला है। वही दूसरी ओर सीएसआई कॉलोनी में भी लार्वा मिला है। अधिकारियों ने जिम्मेदारों को नोटिस थमाकर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : रोगियों को फटकार, एमआर के लिए खुले रहते द्वार!
बाज नहीं आ रहे राजधानीवासी
- सीएमओ और मलेरिया विभाग की टीम को राजभवन कॉलोनी के सर्वेंट क्वॉटर में जल भराव मिला।
- आपको बता दें की इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की थी।
- वहां घरों में लगे कूलर में गंदा पानी भरा मिला।
- टीम ने नवीन चन्द्र भट्ट, तुलसी गोस्वामी, गिरीश सोनी को नोटिस जारी की है।
- ये तीनों राजभवन के सर्वेंट क्वॉटर में रह रहे हैं। इन तीनों के घरों में लार्वा मिले हैं।
- राजभवन में मकान संख्या छह सर्वेंट क्वॉटर में भी बड़े पैमाने पर लार्वा मिले हैं।
- टीम ने राजभवन के 13 घरों का जायजा लिया था। इनमें चार घरों में लार्वा मिले हैं।
- इतना ही नहीं गोमतीनगर की सीएसआई कॉलोनी में भी लार्वा मिला है।
ये भी पढ़ें :विधानसभा कैंटीन में पत्रकारों के साथ बदसलूकी!
- इस कॉलोनी में प्रशासनिक अधिकारी रह रहे हैं।
- डालीबाग स्थित गुजरात नर्मदा फर्टिलाइजर कंपनी के कैंप कार्यालय में भी लार्वा मिले हैं।
- मॉल एवेन्यु स्थित सुन्नी वक्फ बोर्ड में भी लार्वा मिले हैं।
- तहसीनगंज स्थित अबुल कासिम जामा मस्जिद के पीछे लार्वा मिले हैं।
- सीएमओ कार्यालय के पीछे कबाड़ी मार्केट में भी बड़े पैमाने पर लार्वा मिले हैं।
- मार्केट में जगह-जगह पानी भरा है।
- कबाड़ के समान जैसे पीपे, टायर आदि में भी पानी भरा मिला। इसमें लार्वा पनप रहे थे।
ये भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश से 146 खादिमुल हुज्जाज जाएंगे हज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें