‘हर रविवार मच्छर पर वार’ थीम से उत्तर प्रदेश में चल रहे जागरूकता अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग की और से लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया है। इसके लिए 20 स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों एवं 7 ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेसिंग मैनेजेरों को शामिल करते हुए 7 टीमों का गठन किया गया है। इसी के तहत रोजाना लोगों को जागरूक किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों में इन टीमों ने 64 विद्यालयों के विद्यार्थियों और अध्यापकों को जागरूक किया है।
ये भी पढ़ें :अब डॉक्टरों का हुआ तबादला तो होगी परेशानी!
64 विद्यालयों में की गयी जांच
- उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग मच्छरजनित रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए इस वर्ष लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है।
- स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग की टीमें निजी और सरकारी प्रतिष्ठानों में हर दिन जांच कर रही हैं।
- मच्छरों विशेषकर डेंगू मच्छर के लार्वा को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
- वहीं मोहल्लों में सफाई और फॉगिंग करके मच्छरों को रोकने का प्रयास भी हो रहा है।
- स्कूलों में जाकर बच्चों और अध्यापकों को भी सावधान किया जा रहा है।
- इसके लिए उन्हें फुल स्लीव के कपडे पहनने को कहा गया है। ताकि बीमारी से बचा जा सके।
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया गया है कि 20 स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें :तस्वीरें: फ्रेंड्स फारएवर ग्रुप ने किया तीज पार्टी का आयोजन!
- इसमें एवं 7 ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेसिंग मैनेजेरों को शामिल करते हुए 7 टीमों का गठन किया गया है।
- सप्ताह में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को डेंगू, स्वाइन फ्लू, मलेरिया एवं अन्य वेक्टरजनित रोगों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए इनसे बचने के लिए क्या करें और क्या न करें के बारे में बतायेंगे।
- बताया गया है कि प्रत्येक टीम प्रतिदिन कम से कम दो एवं अधिक से अधिक चार विद्यालयों में स्वास्थ्य शिक्षा देकर बच्चों को जागरूक करेगी।
- पिछले तीन दिनों में टीमों ने 64 विद्यालयों के विद्यार्थियों और अध्यापकों को जागरूक किया है।
ये भी पढ़ें :लविवि : छात्रावास की बढ़ी हुई फीस वापस!