लखनऊ के लोहिया अस्पताल में डेगू के मरीजों की सख्ंंया लगातार बढ़ती जा रही है। इस अस्पताल में हर दिन सैकड़ो की सख्या में डेगू के मरीज अपना इलाज कराने के लिए आ रहे हैंं। आलम ये है कि लोहिया अस्पताल के डाक्टर मरीजों को बैड देने के लिए ही 2000 रूपये वसूल रहे हैंं। इन मरीजों को ना ठीक से इलाज किया जा रहा है और ना ही इनके साथ आये परिजनों केे ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। इस सरकारी अस्पताल की इसी अव्यवस्था की वजह से इलाज कराने सुलतान से आये डेगू के एक मरीज सुनील कुमार की लोहिया अस्पताल में एडमिट होने के तीन दिनों के भीतर ही मौत हो गई है।
लोहिया अस्पताल में डेगू के एक मरीज की तीन दिन भीतर हुई मौत
- लखनऊ के लोहिया अस्पताल में डेगू के मरीजों से एक बेड के लिए 2000 रूपये वसूूले जा रहे है।
- इन डेगू के मरीजों को ना ही ठीक से इलाज किया जा रहा है और ना ही इनके खोनेे-पीने की उचित व्यवस्था की गई है।
https://youtu.be/awbq6F_AWZI
इसे भी पढ़े-स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से ‘डेंगू बना आतंक’, पहले से थी जानकारी!
- अस्पताल के डाक्टरों की इसी लापरवाही की वजह से आज सुनील कुमार मिश्रा की मौत हो गई।
- सुनील के परिजनों ने लोहिया अस्पताल के डाक्टरों पर ये आरोप लगाया है कि 2000 रूपये लेकर मरीज को ठीक करने का आश्वासन देने के बावजूद डाक्टरों ने मरीज पर ध्यान नही दिया ।
- जिसकी वजह से अस्पताल में एडमिट करने के तीन दिन के अन्दर ही मरीज की मौत हो गई।
इसे भी पढ़े-‘डेंगू’ से होने वाली ‘मौतों में इजाफा’, स्वास्थ्य अधिकारी और नगर निगम कर्मी खानापूर्ति में लगे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें