यूपी में डेंगू का कहर में थमने का नाम नही ले रहा है । गौरतलब है की लखनऊ में पहले ही 3 पुलिस कर्मियों की जान डेंगू के कारण जा चुकी है । अब डेंगू ने बहराइच में पुलिस लाइन के हेड कांस्टेबिल को अपना शिकार बनाया है ।
डेंगू ने ली बहराइच पुलिस लाइन के हेड कांस्टेबिल राकेश यादव की जान
- डेंगू के कारण होने वाली मौत की संख्या प्रदेश में बढती जा रही है
- गौरतलब है की अब तक डेंगू ने 170 लोगो की जान ली है
- जिनमे 3 पुलिस कर्मी और दो वकील भी शामिल हैं
ये भी पढ़ें :आगरा हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मारने के लिए किया भर्ती: ऑडियो हुआ वायरल
- अब डेंगू के कारण बहराइच में पुलिस लाइन के एक हेड कांस्टेबिल राकेश यादव की भी मौत का मामला सामने आया है
- राकेश गोरखपुर के चैरीचैरा का निवासी थे जो की बहराइच के पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबिल के पद पर तैनात थे
- वर्तमान समय में वह पुलिस लाइन के स्टोर इंचार्ज का काम संभाल रहे थे
- एक सप्ताह पूर्व राकेश को बुखार की शिकायात हुई थी
- जिसमे परिक्षण के दौरान डेंगू का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया
- राकेश जिले के डॉक्टरों से इलाज करवा रहे थे, लेकिन तबियत अचानक उनकी बिगड़ गई।
- जिसके बाद परिवारीजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया
- हालत ज्यादा नाज़ुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के मेडिकल कॉलेज रेफर किया
- लेकिन मेडिकल कॉलेज लाते समय कैसरगंज के निकट राकेश ने दमतोड़ दिया
ये भी पढ़ें :डायल 100 की ख़ामोशी और 108 की सुस्ती से गई तीन बच्चों की जान !