Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दिव्यांग ने 8 किमी तक ठेलिया पर ढोया पिता का शव, नहीं बची जान

divyang carried fathers body on handcart for 8 km in Barabanki

divyang carried fathers body on handcart for 8 km in Barabanki

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला में एक बार फिर मानवता शर्मसार होती दिखी। यहां गरीबों के प्रति सरकारी अफसरों की संवेदनहीनता एक बार फिर सामने आई है। नि:शक्तता के साथ गरीबी की मार झेल रहा बाराबंकी का राजकुमार सोमवार को अपनी छोटी बहन मंजू के साथ लिया पर लादकर बीमार पिता मंसाराम (50) को सीएससी तक ले जाने में सफल हो गया पर उसकी जानना बचा सका।

अंतिम संस्कार तक के लिए नहीं थे पैसे

यही नहीं अस्पताल में पिता की मौत के बाद शव ले जाने के लिए भाई बहन घंटों भटकते रहे। लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। हां तरस खाकर कुछ ग्रामीणों ने ठेलिया में धक्का जरूर लगा दिया। डॉक्टर बताते रहे कि प्रधान को सूचना भेजी गई है, वह मदद करेंगे। जब 2 घंटे तक कोई नहीं आया तो आंख में आंसू लिए राजकुमार 8 किलोमीटर तक पिता का शव ठेलिया पर ढोकर लोनीकटरा सीएचसी पहुंचा। दुश्वारियां यहां भी कम नहीं हुई कहीं कोई आर्थिक मदद नहीं मिलने से शव का अंतिम संस्कार भी नहीं हो सका। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार सुबह कुछ इंतजाम करके बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया गया।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

सीएससी पर मौजूद डॉक्टर प्रदीप ने बताया कि जब मरीज यहां पहुंचा तब उसकी मौत हो चुकी थी। सीएससी से सब वापस गांव भिजवाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। वहीं प्रधान प्रतिनिधि सत्यदेव साहू ने बताया कि वह बाहर होने के कारण सहायता के लिए सीएससी नहीं पहुंच सके। इस संबंध में सीएससी अधीक्षक त्रिवेदीगंज मुकुंद पटेल ने बताया कि मैं जिला मुख्यालय पर DM की मीटिंग में गया था। यदि मौजूद होता तो जरूर वापस भिजवाता चाहे इसके लिए अपनी निजी खर्चे व्यवस्था ही क्यों ना करनी पड़ती।

ये भी पढ़ें- हरदोई: महिला ने चार हाथ और चार पैर वाले दुर्लभ बच्चे को दिया जन्म

ये भी पढ़ें- बेईमान है रायबरेली का कप्तान और पुलिस, करवा दी नोमान की हत्या: अखिलेश

ये भी पढ़ें- बिजनौर में हाथी की हत्या, तस्करों ने कई टुकड़े कर निकाले दांत

ये भी पढ़ें- भ्रष्ट उपनिदेशक को बचाने में जुटे संयुक्त निदेशक बीपी श्रीवास्तव

Related posts

नशे में धुत तीन दरिंदों ने मंदबुद्धि युवती के साथ किया दुष्कर्म

Rupesh Rawat
8 years ago

हमें जितना प्रताड़ित करेंगे, हम उनके खिलाफ उतना ही लड़ते रहेंगे: प्रियंका गाँधी

UPORG DESK 1
6 years ago

हरदोई-सीडीओ ने वीडियो के साथ की समीक्षा बैठक

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version