उत्तर प्रदेश में अयोध्या में मंदिर बनेगा या मस्जिद ये विवाद अभी तक सुलझा भी नहीं है कि दारुल उलूम निसवा के एक मौलवी ने अब हिन्दुओं के पवित्र धार्मिक स्थल बद्रीनाथ पर अपना दावा ठोकते हुए बड़ा बयान दे दिया है।
मौलाना का विवादित बयान :
- सहारनपुर के देवबंद में उत्तराखंड के मुसलमानों को गोमूत्र और गंगाजल पीने नहीं तो बद्रीनाथ छोड़ने की धमकी पर एक मौलाना ने बयान दिया है।
- दारुल उलूम निसवा के मौलाना अब्दुल लतीफ़ ने मुसलमानों का बद्रीनाथ मंदिर पर दावा ठोक दिया है।
- मौलाना ने कहा कि धमकी देने वाले नहीं जानते कि बद्रीनाथ असल में बदरुद्दीन शाह है।
- उसने कहा कि बद्रीनाथ नहीं वो बदरुद्दीन शाह है जो मुसलमानों का धार्मिक स्थल है।
- उत्तराखंड रक्षा अभियान की धमकी पर मौलाना ने कहा कि इन लोगो को इतिहास नहीं पता है।
- मौलाना ने कहा कि असल बात है कि बद्रीनाथ नहीं वो मुसलामानों का बदरुद्दीन शाह है।
- उसने कहा कि ये कायदे से तो तुरंत मुसलमानों के हवाले कर देना चाहिए।
- मौलाना ने कहा कि नाथ लगा देने से कोई इंसान या जगह हिन्दू धर्म की नहीं हो सकती है।
- उसने कहा कि उत्तराखंड के सीएम इसे हमें दे वरना हम उस पर जाकर कब्ज़ा कर लेंगे।
- विश्व हिन्दू परिषद् ने कहा कि मौलाना का ये बयान सिर्फ धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला है।