यूपी के देवरिया जिले में (deoria: Acid attack) तेजाबी हमले की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी पिछले दिनों कई वारदातों को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि बाइक सवार तीन बेखौफ बदमाशों ने पैदल जा रही युवती पर कप्तान के बंगले के पास तेजाब से हमला करके सनसनी मचा दी।
हरदोई : डकैतों, चोरों से निपटने के लिए पिहानी SO की सराहनीय पहल!
- दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजाबी हमले से झुलसी युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
- फिलहाल पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
हरदोई: कावरियों पर हुए हमले में 7 घायल, आगजनी!
एपी आवास के पास हुई घटना से हड़कंप
- पुलिस के मुताबिक, देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के अमाव गांव में रहने वाली 20वर्षीय युवती ब्यूटी पार्लर और सिलाई कढ़ाई का काम सिखती है।
- रोज की तरह वह सदर में काम सीखने के लिए जा रही थी।
- वह सदर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एसपी आवास के सामने पहुंची ही थी कि पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया।
बीकेटी में बवाल: 19 हिरासत में, एक दर्जन घायल!
- तेजाब से हुए हमले से युवती चीखने लगी।
- उसे तड़पता देख एसपी आवास पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़े तब तक बदमाश फरार हो गए।
- एसपी आवास के पास हुई इस दुस्साहसिक वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यूपी से पलायन की तैयारी में हैं अपराधी: सीएम!
- यहां युवती का उपचार चल रहा है।
- पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि उसके घरवालों का गांव के ही रहने वाले कुंवर और अशोक के साथ विवाद हुआ था।
- इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी।
- युवती का आरोप है कि कुंवर और अशोक एवं एक और अज्ञात जो बाइक पर ही थे उन लोगों ने उसपर तेजाब फेंका है।
- आरोप है कि पीड़िता ने पिछले दिनों विवाद के दौरान हुई छेड़छाड़ के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया था।
- आरोपी मुकदमा वापस लेने के लिए उस पर दबाव बना रहे थे।
- उसने जब इसका विरोध किया तो इस बात से नाराज दबंगों ने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया।
- युवती के (deoria: Acid attack) बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
चिनहट में अधिकारियों पर दलित की जमीन पर कब्ज़ा कराने का आरोप!
इससे पहले भी जिले हो चुकीं घटनाएं
- 02 मई 2016 को देवरिया जिले के मदनपुर क्षेत्र के ग्राम नगवा निवासी रामकेवल गोंड़ की पत्नी मीरा (50) पर विवाद के चलते तेजाब से हमला किया।
- 05 दिसंबर 2016 को देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र के बहोरवा गांव निवासी कलीम की 16 वर्षीय पुत्री शमा और हरिशंकर की 17 वर्षीय पुत्री रीना (दोनों नाम काल्पनिक) एक ही साइकिल से सर्वोदय इंटर कॉलेज माड़ीपुर में पढऩे में जा रही थीं। तभी दोनों पर मनचलों ने तेजाब से हमला कर दिया था। तेजाब के हमले में दोनों छात्राएं झुलस गईं थी।
यूपी से पलायन की तैयारी में हैं अपराधी: सीएम!
- 18 अप्रैल 2017 को देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर इछौरा गांव निवासी रामसिंगार सिंह और रामकृपाल सिंह के बीच भूमि विवाद के चलते रामकृपाल की पत्नी व बहू ने रामसिंगार की पत्नी कैलाशी और (deoria: Acid attack) उनकी बहू नीलम के पर तेजाब फेंक दिया था।
बिना छुट्टी लिए देश की सेवा कर रहे पीएम: केशव!
https://youtu.be/Q4KNzbnANec
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.