- देवरिया सेल्टर होम मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई करेगा।
- राज्य सरकार सेल्टर होम में सीसीटीवी लगाने को लेकर पेश करेगी रिपोर्ट।
- कोर्ट ने अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल से सरकार के रुख की मांगी थी जानकारी।
- कहा था सभी सेल्टर होमों में सीसीटीवी लगे और प्राइवेट संस्थाएं अपने खर्चे पर लगाये कैमरे।
- कोर्ट ने कहा है सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश न मानने पर रद्द हो लाइसेंस।
- कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है क्यों न जिला जज को तीन जजों की कमेटी गठित करने का दिया जाये आदेश।
- विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सहित तीन सदस्यों की कमेटी अपने जिले के सभी सेल्टर होमों का माह में एक बार निरीक्षण कर हाईकोर्ट को सौंपे रिपोर्ट।
- बगैर अनुमति पीड़िताओं से मिलने वाले एनजीओ के तीनों सदस्य भी आज कोर्ट में होंगे पेश।
- चीफ जस्टिस डी बी भोसले की अध्ययक्षता वाली पीठ कर रही है मामले की सुनवाई।
इनपुट- संवाददाता शशांक मिश्रा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें