उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला में शनिवार को सरयू नदी में एक नाव पलटने से कई लोगों के लापता होने की खबर है। इसकी भनक लगने के बाद पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा है कि एक युवक लापता है जबकि बाकी सभी को बचा लिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने कई लोगों के लापता होने की बात बताई।
जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह आज भी एक नाव में करीब 15 लोग सवार होकर सरयू नदी को पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ये हादसा बरहज थाना क्षेत्र के बरहज घट पर उस वक्त हुआ जब नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। ये देख लोगों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर डीएम, एसपी, विधायक सहित तमाम अफसर और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
राहत और बचाव कार्य के दौरान सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि 30 अक्टूबर 2017 को भी बरहज के वार्ड संख्या छह तिवारीपुर निवासी निशा वर्मा उर्फ चंचल (22) सरयू नदी के रामघाट पर मां व मोहल्ले की महिलाओं के साथ नदी में स्नान करते समय डूब गई थी। युवती के नदी में डूबने की सूचना के बाद से ही परिवार में मातम छा गया था।