सरकार हर साल शिक्षा के लिए लाखों करोड़ों रुपये बजट में आवंटित करती है. हमारे यहाँ स्कूल को विद्या का मंदिर कहा जाता है और गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है. मगर क्या हो जब गुरु ही बच्चों का दुश्मन बन जाए? ऐसा ही एक मामला देवरिया में सामने आया है जहाँ वार्डन का कहर दो बच्चियों पर टूटा है. वार्डन ने इतना सितम ढाया की दोनों छात्राओं ने स्कूल ही छोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला:
दरअसल यह पूरा मामला रामपुर कारखाना के कस्तूरबा बालिका विद्यालय का है जहाँ की दो छात्राओं ने वार्डन की प्रताड़ना से तंग आकर स्कूल छोड़ दिया. दोनों छात्राओं का आरोप है की वार्डन उनसे पढाई के बदले बाथरूम साफ़ करवाती है. छात्राओं ने आगे बताया की वार्डन उनसे बच्चा सँभालने और कपडे धुलने का काम करने को कहती थी जब भी दोनों छात्राएं काम करने से मना करती थी तो उन्हें बुरी तरह पीटा जाता था. आख़िरकार छात्राओं ने प्रताड़ना झेलने से घर बैठना ही मुनासिब समझा.
अब होगी कार्रवाई:
मामले की जानकारी मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कराकर वार्डन के ख़िलाफ़ कार्रवाई के आदेश दे दिए है.