मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्रिपरिषद के समक्ष 13 अप्रैल से सेक्टरवार विभागीय प्रस्तुतीकरण शुरू होगा।
लखनऊ –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्रिपरिषद के समक्ष 13 अप्रैल से सेक्टरवार विभागीय प्रस्तुतीकरण शुरू होगा।
बीती पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विभिन्न विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना का खाका मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रस्तुत किया था।
प्रस्तुतीकरण के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को समूहबद्ध कर 10 सेक्टर गठित कर सेक्टरवार विभागीय प्रस्तुतीकरण करने का निर्देश दिया था।
जिसके तहत कल मुख्यमंत्री के सामने विभागावार प्रेजेंटेशन होगा ।
विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव को अधिकतम 30 मिनट में प्रस्तुतीकरण करना होगा।
पहले पांच मिनट में विभाग का संक्षिप्त परिचय देना होगा।
अगले पांच मिनट में बीते पांच वर्षों के दौरान विभाग की प्रमुख उपलब्धियों का विवरण देना होगा।
फिर अगले 10 मिनट के दौरान 100 दिन और छह माह की कार्ययोजना बतानी होगी।
आखिरी 10 मिनट में एक वर्ष, दो वर्ष और पांच वर्ष की कार्ययोजना का विवरण देना होगा।