बुधवार 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ० दिनेश शर्मा सूबे के जिलों के दौरे पर जा रहे हैं, जिसके तहत सूबे के उप-मुख्यमंत्री महोबा और आगरा जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे।

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगरा दौरा:

  • यूपी विधानसभा में प्रचंड बहुमत दर्ज करने के बाद भाजपा ने अपनी सरकार में दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाये थे।
  • वहीँ बुधवार को सूबे के दोनों उप-मुख्यमंत्री राज्य के जिलों के दौरे पर हैं।
  • जिसके तहत उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ० दिनेश शर्मा क्रमशः आगरा और महोबा के दौरे पर जायेंगे।
  • उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजधानी लखनऊ से सुबह करीब 10 बजे आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
  • जिसके बाद करीब 10.45 बजे केशव प्रसाद मौर्या आगरा पहुंचेंगे।
  • उप-मुख्यमंत्री सुबह करीब 11.30 जिले के विकास के सम्बन्ध में बैठक करेंगे।
  • जिसके बाद करीब 12.45 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
  • केशव मौर्य शाम 3 बजे प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे।
  • जिसके बाद उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य शाम 4.30 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

उप-मुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा का महोबा दौरा:

  • केशव मौर्य के साथ ही उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा महोबा जिले के दौरे पर जायेंगे।
  • डॉ० दिनेश शर्मा महोबा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
  • यह कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पीए राकेश मिश्रा के आवास पर आयोजित किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें