यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के ‘सर्वेंट डिप्टी सीएम’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने नाम के आगे ‘सर्वेंट’ लगा लिया है।
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के ‘सर्वेंट डिप्टी सीएम’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने नाम के आगे ‘सर्वेंट’ लगा लिया है। पाठक का कहना है कि जनता का नौकर होना उनके लिए गर्व की बात है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को जेपी सेंटर का गेट फांद कर जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद अखिलेश भाजपा सरकार के निशाने पर गए थे। गुरुवार को अखिलेश यादव डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लोहिया पार्क पहुंचे। वहीं जेपीएनआईसी में हुए बवाल पर अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि किस कारण से उस समाजवादियों के संग्रहालय को बर्बाद कर दिया गया। आखिरकार ये सरकार क्या छुपाना चाहती है। अगर उनकी नीयत साफ होती तो जयप्रकाश नारायण की मूर्ति को पॉलिथीन से नहीं ढकते। यह लोग अपनी नाकामी व भ्रष्टाचार छुपा रहे हैं। इन लोगों ने ऐसी संस्था को ही चौपट कर दिया है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर प्रहार करते हुए कहा था कि वो कूदने में इतने ही अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लाना चाहिए। इस पर सपा अध्यक्ष ने उन्हें ‘सर्वेंट’ डिप्टी सीएम बताते हुए कहा कि हम सर्वेंट डिप्टी चीफ मिनिस्टर की बातों का जवाब नहीं देते। कोई अगर जिम्मेदार है तो वह सीधे सीएम जिम्मेदार हैं। अगर वह किसी सड़क के टूटने पर उसकी भरपाई तोड़ने वाले की जेब से करते हैं तो क्या रिवर फ्रंट, जेपीएनआईसी वहां स्थिति म्यूजियम और पार्कों की बर्बादी हो रही है क्या इसको सरकार से वसूल नहीं किया जाना चाहिए।
पाठक के इस कदम को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के रूप में देखा जा रहा है। अखिलेश यादव ने पाठक को ‘सर्वेंट’ डिप्टी सीएम बताया था, जिसके जवाब में पाठक ने अपने नाम के आगे ‘सर्वेंट’ लगा लिया है।
पाठक ने कहा कि मैं जनता का नौकर हूं। जनता के लिए काम करना मेरे लिए गर्व की बात है।
यह देखना होगा कि अखिलेश यादव पाठक के इस कदम पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।