डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे सुल्तानपुर
सुल्तानपुर नगर निकाय चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी पारा दिन प्रतिदिन चढ़ता ही जा रहा है भाजपा की बात करें तो मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं इसी क्रम में आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प पहनाकर स्वागत किया,,,
दरसअल आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नगर क्षेत्र के तिकोनिया पार्क पहुंचे जहां कार्यकताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया वही मंच से डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडे-माफिया हावी रहते थे। काली गाड़ी में 10 – 10 बंदूकें लेकर माफिया चलते थे उनका नारा था खाली प्लाट हमारा है।सूबे में योगी सरकार के बाद यह नारा ही नहीं बल्कि, माफिया भी गायब हो गए हैं वही लंभुआ में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मेला वाली बाग में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 25000 शोहदे जेल में हैं। हमारी बेटियां अब कहीं भी आ-जा रही हैं। सपा सरकार में व्यापारियों को लूटा जाता था नई नगर पंचायत को विकसित नगर के रूप में बनाने के लिए भाजपा का सहयोग करें। नगर विकास के लिए हम केन्द्र-प्रदेश से रकम ला सकते हैं। जीत भाजपा की होगी। योगी-मोदी की होगी। इसके लिए उन्होंने सर्व समाज के लोगों को चुनाव प्रचार में जुट जाने को कहा।डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी लोग तन-मन से भाजपा को विजयी बनायें। इसके पहले डिप्टी सीएम ने प्रदेश व केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी जिक्र किया। राम मंदिर, धारा 370 व तीन तलाक जैसे मुद्दों का जिक्र करके डिप्टी सीएम ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया।
बाईट-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
Report:- Gyanendra