84 के दंगों का बदला बुलेट से नहीं बैलेट से लेना होगा- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
Shivani Awasthi
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिख समाज के कार्यक्रम का आयोजन हुआ है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे हैं.
सिख समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
दिनेश शर्मा को बलदेव औलख ने शाल पहनाकर किया सम्मानित
सिख समाज के लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर दिनेश शर्मा को किया सम्मानित
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान
पूरी दुनिया सिख समाज पर गर्व करती है.
कहीं भी जाइए अगर साफा दिखता है तो समझ लेना कि भारत माता का लाल यहां है.
महापौर चुनाव के समय गुरुद्वारा जाने के बाद मैंने चुनाव जीता.
सिख समाज एक बहादुर समाज है.
सिख समाज की एकता राष्ट्रीय चेतना का संचार करती है.
गुरु नानक द्वार गुरु तेग बहादुर चौक और गुरु गोविंद द्वारा लखनऊ में मौजूद है
84 के दंगों में जिन लोगों ने सिख समाज के लोगों को मारा, वह आज भी खुले घूम रहे हैं
ऐसे लोगों का दंड यही है कि उन को सत्ता से दूर रखा जाए.
84 के दंगों का अगर बदला लेना है तो बुलेट से नहीं बैलेट से लेना होगा
हम चाहते हैं सिख समाज का प्रतिनिधित्व सरकार और शासन में हो
आपके समाज और आप की गौरवशाली परंपरा से हम लोग जुड़े हुए हैं.