इलाहाबाद में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (dinesh sharma) पहुंचे थे. 6 महीने के सरकार के कार्यकाल पर उन्होंने कई बातें कहीं. 22 करोड़ की आबादी वाला राज्य यूपी मिनी भारत है. तनाव मुक्त विद्यार्थी, सुखी मन शिक्षक और गुणवत्ता परक शिक्षा सरकार का लक्ष्य है. पढ़ाई के साथ ही खेलकूद और योग को बढ़ावा दिया जा रहा है.
शिक्षा में सुधार सरकार की कोशिश: (dinesh sharma)
- डिप्टी सीएम ने कहा कि बालिकाओं के लिए परी के नाम से कार्यक्रम शुरु किया.
- बालिकाओं में परी से पुलिस अफसर बनाये जाने से आत्म विश्वास बढ़ रहा है.
- सरकार माध्यमिक शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन कर रही है.
- इस कार्यकाल में कई अधिकारी बदले गए.
- कई डीआईओएस और रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी सस्पेंड भी किए गए हैं.
- सरकार की कोशिश है कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो.
- अधिकारियों की कार्य संस्कृति में बदलाव की कोशिश हो रही है.
पाठ्यक्रम और पेपर के पैटर्न में बदलाव हो रहा है:
- डिप्टी सीएम ने कहा कि पाठ्यक्रम और पेपर के पैटर्न में परिवर्तन किया रहा है.
- उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा समय से कराने की भी हो रही तैयारी.
- नवम्बर के पहले हफ्ते तक बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम होगा जारी.
- नकलविहीन परीक्षा के लिए केन्द्रों पर सीसीटी कैमरे लगेंगे.
- बोर्ड परीक्षायें समान्य परिस्थितियों में स्वकेन्द्र नहीं होगी.
- लेकिन बालिकाओं की परीक्षा के लिए स्वकेन्द्र रहेगा.
- इण्टर की बालिकाओं के लिए शहर में इण्टर में तीन किलोमीटर के अन्दर परीक्षा केन्द्र बनेंगे.
- ऑन लाइन शिक्षकों के तबादले की प्रकिया शुरु की है.
- निजी स्कूलों की फीस की मनमानी पर रोक लगेगी.
- फीस में समानता लाने के लिए प्रयोजन सरकार ला रही है.