आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शिलान्यास को लेकर अखिलेश यादव के बयान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा की पिछली सरकार ने भूमि अधिग्रहण तक नहीं किया था. उन्होंने जनता को सिर्फ छला हैं.
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सपा के दावे के बाद डिप्टी सीएम का पलटवार:
आज पीएम मोदी आजमगढ़ से 340 किलोमीटर लम्बे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने वाले हैं. गौरतलब हैं कि इस एक्सप्रेस वे का खांका पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार मे बना था.
जिसके बाद अब भाजपा द्वारा इसके शिलान्यास को लेकर दोनों दलों मे बयानवाजी और परियोजना को नाम देने का घमासान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए सपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
आजमगढ़: मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र से PM आज करेंगे चुनावी शंखनाद
डिप्टी सीएम का बयान:
-मोदी और योगी सरकार पूर्वांचल के विकास की योजनाएं बनाकर उन्हें तेजी से लागू करने में जुटी हुई है.
-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण से पूरे इलाके में उद्योग-धंधे को बढ़ावा मिलेगा.
-परिवहन को नई रफ्तार मिलेगी.
-पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ 20 फीसदी जमीन अधिग्रहण पर एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास और टेंडर कर जनता को छला था.
-पूर्वांचल के विकास को लेकर पिछली सरकारें बिल्कुल भी गंभीर नहीं थीं. उनका काम सिर्फ पत्थर लगाना ही था.
-विकास क्या होता है, प्रदेश अब देखेगा.
-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रदेश के सबसे अधिक पिछड़े इलाके में विकास को रफ्तार देगा.
-यह एक्सप्रेस वे पूर्वांचल में रहने वाले लोगों की जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होने जा रहा है.
-केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ की सोच को लेकर आगे बढ़ रही है. इसलिए प्रदेश के हर क्षेत्र की विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लागू की जा रही हैं.
-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 340.824 किमी, भूमि सहित कुल लागत 23349 करोड़ रुपये होगी और इसका निर्माण 36 माह में पूरा होगा, यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा.