प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दीनेश शर्मा आज गाज़ीपुर जिले में पहुंचे, जहाँ भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र के बड़े भाई के दसवां संस्कार में वे श्रद्दांजली दें पहुंचे. जिसके बाद डिप्टी सीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकरियों के साथ बैठक कर शिक्षा प्रणाली और आगामी सत्र को लेकर कई अहम फैसले किये.

कलराज मिश्र के भाई को श्रद्धांजली देने पहुंचे दिनेश शर्मा:

आज प्रदेश के गाजीपुर जिले में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे. डिप्टी सीएम यहाँ देवरिया सांसद कलराज मिश्रा के पैतृक गांव जिले के सैदपुर तहसील के मलिकपुर पहुंचे. जहां उन्होंने स्वर्गीय सूर्यनाथ मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि स्वर्गीय सूर्यनाथ मिश्रा सांसद कलराज मिश्रा के बड़े भाई थे। जिनका आज दसवा संस्कार था। इसके बाद डिप्टी सीएम वहां से सैदपुर के डॉक बंगला पहुचे। जहां उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षकों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षा के नए सत्र में सभी जनपद में निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने अगले सत्र से 2 मॉडल स्कूल की तैयारी की बात भी कही.

अगले सात्र में खुलेंगे दो मॉडल स्कूल:

डिप्टी सीएम ने बताया कि अगले सत्र से बनारस और गाजीपुर में कुल दो मॉडल स्कूल शुरू किये जायेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि माध्यमिक शिक्षा में खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों का चयन माध्यमिक शिक्षा आयोग के द्वारा किया जाएगा और इन सब की पहली नियुक्ति ग्रामीण अंचलों में होगी. जिस तरह से डॉक्टरों की नियुक्ति की जाती है.

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने आगामी यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी माह में करवाने का एलान किया. उन्होंने कहा कि परीक्षा 16 दिन के अंदर ही सम्पन्न करवा दी जाएगी.

बता दें कि डिप्टी सीएम 4 जुलाई को मिर्जापुर और 5 जुलाई को आगरा में शिक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और शिक्षकों के साथ बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

इस दौरान उन्होंने इस सत्र में लागू हुए एनसीआरटी की किताबो को लेकर कहा कि अगर किताबो की कमी होगी तो सभी राजकीय विद्यालयों  में उपलब्ध करवा दी जाएगी, जो सरकारी दर पर उपलब्ध होंगी।

बाराबंकी: महिला शौचालय न होने से खुले में शौच मुक्त भारत का सपना अधूरा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें