उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और योगी सरकार की कैबिनेट में लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार 12 मई को खनन समिति की बैठक लेंगे। बैठक का आयोजन राजधानी लखनऊ में किया गया है।
खनन नीति पर होगी चर्चा:
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुधारने की बात कही थी।
- जिसके तहत योगी सरकार के मंत्री लगातार अपने-अपने विभागों में बैठक कर रहे हैं।
- इसी क्रम में सूबे के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को खनन समिति की बैठक लेंगे।
- बैठक का आयोजन शाम 4 बजे राजधानी लखनऊ स्थित PWD मुख्यालय में आयोजित की गयी है।
- उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
- बैठक में उप-मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ विस्तार से खनन नीति पर चर्चा करेंगे।
- ज्ञात हो कि, खनन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पास रखा हुआ है।
- वहीँ उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खनन समिति के चेयरमैन हैं।
खनन समिति की बैठक में हो सकते हैं ये फैसले:
- उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को खनन समिति की बैठक करेंगे।
- बैठक में खनन नीति पर चर्चा की जाएगी।
- इसके साथ ही बैठक में ओवरलोडिंग, गैर प्रान्तों से आने वाली खनन सामग्री पर छूट का फैसला हो सकता है।
- इसके साथ ही बैठक में डिप्टी सीएम, मंत्री सुरेश खन्ना, दारा सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।
- साथ ही अपर मुख्य सचिव खनन आरपी सिंह, खनन से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।