Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

25 जुलाई से 3 दिवसीय इलाहाबाद दौरे पर होंगे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बुधवार (25 जुलाई) को संगमनगरी इलाहबाद जायेंगे. डिप्टी सीएम इलाहाबाद के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. बता दें कि 2019 में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर डिप्टी सीएम का ये दौरा खास होगा. इसके अलावा 27 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इलाहाबाद आ रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्या अमित शाह के साथ 27 जुलाई को कुंभ कॉन्क्लेव में शामिल होंगे. 

कुंभ तैयारियों का लेंगे जायजा:

अगले साल जनवरी में इलाहाबाद में लगने वाले प्रयाग कुंभ मेले को सुविधाओं के लिहाज से बेहतरीन बनाने की तैयारी जारी है. इस बाबत सरकार तैयारियों में जुट गयी हैं. अधिकारी से लेकर मंत्री तक सभी को आगामी कुंभ मेले को यादगार बनाने के और हर तरीके से कुंभ के लिए उचित व्यवस्थायें करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. खुद सीएम योगी लगातार कई बार इलाहाबाद कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने जा रहे हैं.

वहीं अब इसी कड़ी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इलाहाबाद जाने वाले हैं. डिप्टी सीएम 25 जुलाई को इलाहाबाद में होंगे. डिप्टी सीएम 27 जुलाई तक संगमनगरी में प्रवास करेंगे. बता दें कि आगामी कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने डिप्टी सीएम इलाहाबाद आ रहे हैं. इ

डिप्टी सीएम का कार्यक्रम:

-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कल इलाहाबाद दौरे पर रवाना होंगे.
-वे 27 जुलाई तक इलाहाबाद में रहेंगे.
-इस दौरान कल शाम 4 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
-डिप्टी सीएम इलाहाबाद सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
-वहीं केशव प्रसाद मौर्या के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया हैं
-डिप्टी सीएम शाम 5:25 अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे.
बता दें कि 27 जुलाई को केशव प्रसाद मौर्या कुंभ कॉन्क्लेव में शामिल होंगे. उसी दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इलाहाबाद में होंगे. डिप्टी सीएम उनका स्वागत करेंगे. और उनके साथ कुंभ कॉन्क्लेव में शामिल होंगे.

27 जुलाई को कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज आएंगे अमित शाह

शाह संग डिप्टी सीएम करेंगे बैठकें:

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 27 जुलाई को प्रयागराज(इलाहाबाद) आने वाले हैं. अपने इलाहाबाद दौरे पर अमित शाह संगम तट पर स्नान-ध्यान और पूजन करेंगे. इसके अलावा यमुना बैंक रोड स्थित मौज गिरि मंदिर जाएंगे. जिसके बाद शाह मंदिर परिसर में महंतों के साथ बैठक करके कुंभ मेला की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

Related posts

मेरठ: थानाध्यक्ष ने खुद के खिलाफ ही दर्ज करवाई शिकायत

Yogita
6 years ago

गोंडा के ग्रामीण बैंक में हुआ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान!

Divyang Dixit
8 years ago

तस्वीरें: कारगिल शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version