डिप्टी सीएम केशव मौर्या का बयान रायबरेली में जितना काम हमारी सरकार में हुआ है उतना काम कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी जी के 15 साल के कार्यकाल में नही हुवा

104 बड़े प्रोजेक्ट का आज शिलान्यास किया।

689 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया है। 863 करोड़ की योजनाएं आज ज़मीन पर उतर गई है।

नई तकनीकी से पैसे बचाये, और उन इलाकों में सड़कें बनाई जहाँ लोगों की मांग थी।

एक्सप्रेस वे तो बन गया पिछली सरकार में अखिलेश जी बड़ा प्रचार प्रसार करते थे

लेकिन गांवों को जोड़ने वाली सड़क नही थी

हमारी सरकार ने 7 मीटर चौड़ी सड़को को बनाने का काम किया

जब सरकार में आये 2001 की जनगणना 250 सड़के नही थी

1 हजार 3 सौ करोड़ के बजट से गांवों और मजरों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है

जिन विद्यालयों से प्रतिभा शाली बच्चे निकलेंगे उस विद्यालय के बच्चे ही नही प्रधानाचार्य के घर तक कि सड़क बनाने का काम करेंगे

टॉप 20 बच्चों के घर तक सड़क बना कर विभाग उन्ही प्रतिभा शाली बच्चों से ही उद्घाटन करवाते थे केशव मौर्या

यूपी बड़ा प्रदेश है कल सीएम 30 महीने की सरकार ने क्या किया है बताएंगे

लोकनिर्माण विभाग 67 राज्य मार्गो को बनाने का निर्णय किया है

5 हजार 6 सौ किलोमीटर की सड़कें बनाने का काम किया जाएगा

13 लोकसभा के प्रोपजल मिलते शुरू किया जाएगा केशव मौर्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें