आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग आज से राजधानी लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर होगा।
दो डिप्टी कमिश्नर विधानसभा चुनावों की तैयारियों का लेंगे जायजा:
- सूबे के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग आज से राजधानी लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
- जिस दौरान वो आगामी विधानसभा चुनाव की तैयरियों का जायजा लेंगे।
आज का कार्यक्रम:
- सूबे के विधानसभा चुनाव के तहत दो डिप्टी कमिश्नर आज से राजधानी लखनऊ में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।
- चुनाव आयोग के विजय देव और उमेश सिन्हा डिप्टी कमिश्नर के तौर पर आये हैं।
- आज डिप्टी कमिश्नर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलेंगे।
- इस बैठक में टी.वेंकटेश अपनी सभी कोवर्कर्स के साथ मौजूद रहेंगे।
- बैठक में मतदाता सूची, मतदान केंद्रों का निर्धारण, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की व्यवस्था, सुरक्षा बलों की आवश्यकता, ट्रांसपोर्टेशन और चुनाव कर्मियों की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा होगी।
- लंच ब्रेक के बाद डिप्टी कमिश्नर योजना भवन में 8 मंडलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।
- इन जिलाधिकारियो को विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बारे में तलब करेंगे।
गुरुवार के कार्यक्रम:
- अपने दो दिन के दौरे पर चुनाव आयोग के डिप्टी कमिश्नर गुरुवार को पहले योजना भवन जायेंगे।
- वहां पर अन्य बाकी रह गए 10 मंडलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे।
- जिसमे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची, मतदान केंद्रों का निर्धारण, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की व्यवस्था, सुरक्षा बलों की आवश्यकता, ट्रांसपोर्टेशन और चुनाव कर्मियों की व्यवस्था पर रिपोर्ट ली जाएगी।