यूपी में चुनाव तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस अधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है. जल्दी ही यूपी चुनाव से संबंधित बड़ी घोषणा की जा सकती है. उप-चुनाव आयुक्त विजय कुमार देव इस बैठक में मौजूद हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के बाद अब समीक्षा बैठक शुरू हो चुकी है.
[ultimate_gallery id=”38768″]
यूपी चुनाव को लेकर आ सकती है बड़ी खबर:
- उप-चुनाव आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त के संवेदनशील मतदान केन्द्रों के बाद मीटिंग में अहम फैसला लिया जायेगा.
- फ़ैजाबाद और आज़मगढ़ मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू हो चुकी है.
- यूपी में होने वाले चुनाव की तैयारियों पर आयोग नजर रखे हुए हैं.
- सुरक्षा के इंतजामों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हो रही हैं.
- इस बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी प्रेजेंटेशन भी देंगे.
- मीटिंग के बाद यूपी में आचार संहिता लगाये जाने को लेकर भी घोषणा भी हो सकती है.
विजय कुमार देव ने तैयारियों पर की बात:
- उप-निर्वाचन आयुक्त ने मीडिया से बात की.
- उन्होंने कहा कि सभी डीएम, एसपी, आईजी वगैरह को सूचित कर दिया गया है.
- उचित दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं.
- सभी मानकों को ध्यान में रखा जा रहा है.
- निष्पक्ष मतदान पर जोर दिया जायेगा.
- स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो.
- सभी पुलिस स्टेशन पर पीने के पानी, टॉयलेट आदि का इंतजाम हो.
- मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का विशेष ध्यान रखा जायेगा.
- मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू होने के 24 घंटे के अन्दर सभी पोस्टर, बैनर हटाने होंगे.
- ऐसा ना होने की दशा में कड़ी कार्यवाई की जाएगी.