प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 11 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी सूबे के बहराइच जिले में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी कार्यक्रम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
रैलीस्थल पर लोगों का पहुँचना शुरू:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
- जिस दौरान पीएम मोदी बहराइच में परिवर्तन यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे।
- कार्यक्रम का आयोजन बहराइच के विश्वरिया गांव के सुहेलदेव मैदान में आयोजित की गयी है।
- जिसके तहत कार्यक्रमस्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया है।
- कड़ाके की ठण्ड के बावजूद भारी संख्या में लोग यहाँ पहुँच रहे हैं।
- वहीँ कार्यक्रम की सुरक्षा के तहत रैलीस्थल पर RAF और SSB तैनात की गयी है।
4 लाख लोगों के पहुँचने का दावा:
- भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी की बहराइच में रैली में करीब 4 लाख लोग आने की सम्भावना जताई है।
- गौरतलब है कि, इससे पहले कुशीनगर की रैली में भी करीब 3 लाख लोगोंकी भीड़ एकत्रित हुई थी।
हेलिकॉप्टर से बहराइच पहुंचेंगे पीएम मोदी:
- भाजपा की परिवर्तन रैली के तहत पीएम मोदी करीब 1.30 बजे लखनऊ एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
- जिसके बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के माध्यम से बहराइच में रैलीस्थल पर पहुंचेंगे।
- इस दौरान लखनऊ के आईजी ज़ोन सतीश गणेश भी पीएम मोदी के साथ लखनऊ से बहराइच जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें